Thursday 15 October 2015

एचयूएलः मुनाफा 2.6% घटा, आय 4% बढ़ी

वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचयूएल (हिंदुस्तान यूनीलीवर) का मुनाफा 2.6 फीसदी घटकर 962 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 988 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की आय 4.1 फीसदी बढ़कर 7955 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की आय 7639.2 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचयूएल का एबिटा मार्जिन 16.7 फीसदी हो गया है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में एचयूएल का मार्जिन 16.26 फीसदी रहा था।
वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एचयूएल का एबिटा 6.8 फीसदी बढ़कर 1326 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में एचयूएल का एबिटा 1242 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की वॉल्यूम ग्रोथ 7 फीसदी रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की वॉल्यूम ग्रोथ 6 फीसदी रही थी। एचयूएल ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया है।

For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips,
Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips

No comments:

Post a Comment