Tuesday 20 October 2015

इंश्योरेंस में 49% से ज्यादा एफडीआई की मंजूरी नहीं

इंश्योरेंस कंपनियों को बड़ा झटका लगा है। आईआरडीए ने इंश्योरेंस कंपनियों में एफडीआई पर गाइडलाइंस जारी की है जिसमें इंश्योरेंस कंपनियों के लिए नियम बताए गए हैं। आईआरडीए की नई गाइडलाइंस के मुताबिक इंश्योरेंस में एफडीआई 49 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा।
इंश्योरेंस रेगुलेटर आईआरडीए ने इंश्योरेंस कंपनियों में एफडीआई पर गाइडलाइंस जारी कर दी है जिसके तहत भारतीय इंश्योरेंस कंपनियों में एफडीआई 49 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी। डायरेक्ट और इनडायरेक्ट विदेशी निवेश 49 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकेंगे।

For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips,
Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips

No comments:

Post a Comment