Monday 12 October 2015

इंफोसिस का मुनाफा, आय अनुमान से बेहतर

वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 12.1 फीसदी बढ़कर 3398 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3030 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 15635 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में इंफोसिस की आय 13026 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 239.2 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 225.6 करोड़ डॉलर रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की एबिट 3447 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,993 करोड़ रुपये रही है।
तिमाही दर तिमाही आधार पर इंफोसिस का एट्रीशन रेट 19.2 फीसदी से बढ़कर 19.9 फीसदी हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर इंफोसिस का यूटिलाइजेशन 75.7 फीसदी से गिरकर 74.4 फीसदी हो गया है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 7.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा के 3 नए क्लाइंट जोड़े हैं। वहीं दूसरी तिमाही में 5 करोड़ डॉलर से ज्यादा का 1 नया क्लाइंट जोड़ा है।
वित्त वर्ष 2016 के लिए इंफोसिस ने अपने डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को 7.2-9.2 फीसदी से घटा कर 6.4-8.4 फीसदी कर दिया है। इंफोसिस ने 10 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की है।
इंफोसिस के सीएफओ राजीव बंसल ने इस्तीफा दे दिया है, अब कंपनी के एमडी रंगनाथ कंपनी के नए सीएफओ होंगे।

For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips,
Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips

No comments:

Post a Comment