Tuesday 27 October 2015

टेक्सटाइल सेक्टर की बढेंगी मुश्किलें, खत्म होगी सब्सिडी !

टेक्सटाइल सेक्टर के लिए आने वाले दिनों में नया निवेश मुश्किल हो सकता है। सरकार नए निवेश पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने की तैयारी में है।इस जानकारी के मुताबिक टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम में बदलाव किए जाने की योजना है। नई स्कीम में इंटरेस्ट सब्सिडी खत्म करने की तैयारी है। और सिर्फ कैपिटल सब्सिडी जारी रखने का फैसला हो सकता है। फिलहाल टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम के तहत 6 फीसदी तक इंटरेस्ट सब्सिडी मिलती है।
इस नई स्कीम का ऐलान अगले महीने हो सकता है। इस बारे में टेक्सटाइल मंत्रालय और पीएमओ के बीच दो बैठकें भी हो चुकी हैं।

For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips,
Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips

No comments:

Post a Comment