Friday, 18 September 2015

बाजार में 1% का शानदार उछाल, निफ्टी 8000 के करीब

फेडरल रिजर्व के दरें ना बढ़ाने के फैसले का भारतीय बाजार ने जोरदार स्वागत किया है और घरेलू बाजार शानदार उछाल के साथ खुले हैं। सेंसेक्स में 265 अंकों का उछाल देखा जा रहा है और निफ्टी 76 अंक उछला है। बाजार करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी अच्छी तेजी दिखा रहे हैं। बाजार की तेजी का ये आलम है कि निफ्टी के 50 में से 48 स्टॉक्स बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 265.07 अंक यानि 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 26229 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 76.65 अंक यानि 0.97 फीसदी चढ़कर 7975 के स्तर पर आ गया है।
 
बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और बैंकिंग शेयर करीब 2 फीसदी ऊपर हैं। सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनी हुई है। रियल्टी शेयरों में 1.7 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। फाइनेंस और सर्विस सेक्टर भी जोरदार बढ़त दिखा रहे हैं।

For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips,
Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips

No comments:

Post a Comment