रुपये की गिरावट थमने का नाम ही नहीं ले रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर होकर 66.20 के स्तर पर पहुंच गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की जोरदार कमजोरी के साथ 66.20 के स्तर पर खुला है।
बुधवार के कारोबारी सत्र में भी रुपये में कमजोरी ही देखने को मिली थी। कल के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 65.97 के स्तर पर बंद हुआ था। दरअसल महीने के आखिरी दिनों में डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये पर दबाव देखने को मिल रहा है।
For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips, Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips
No comments:
Post a Comment