Tuesday, 13 October 2015

अमेरिकी बाजारों में हल्की तेजी, 0.25% चढ़कर बंद

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार करीब 0.25 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए हैं। कल के कारोबार में डाओ 0.25 फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ है। बाजारों में कम वॉल्यूम में कारोबार देखा गया और केवल हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। अमेरिका में आज से पहली तिमाही के नतीजे आने शुरु होंगे और यूएस बाजार की नजर कंपनियों के नतीजों पर है। कल अमेरिकी बाजार में एनर्जी और मेटेरियल शेयरों में गिरावट से बाजार पर हल्का दबाव देखा गया।
अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 47.37 अंक यानी 0.28 फीसदी के उछाल के साथ 17,131 पर बंद हुआ वहीं नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स 8.17 अंक यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 4,838 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 2.57 अंक यानी 0.13 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 2,017 पर बंद मिला है।
For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips,
Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips

No comments:

Post a Comment