Monday, 26 October 2015

चीन में दरें घटी, 1 साल में दरों में छठी कटौती

चीन ने ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए दरों में एक बार फिर से कटौती कर दी है। चीन के सेंट्रल बैंक पिपुल्स बैंक ऑफ चीन ने दरों में 0.25 फीसदी की कमी करते हुए इसे 4.35 फीसदी पर ला दिया है। 1 साल के अंदर ये छठा मौका है जब चीन ने दरों में कटौती की है।
दरअसल चीन को ग्रोथ रेट के 25 साल के निचले स्तर, यानी 7 फीसदी के नीचे जाने का डर सता रहा है। इसके चलते ही सेंट्रल बैंक ने फैसला लिया है।
कर्ज की दरों के साथ-साथ पीबीओसी ने 1 साल के डिपॉजिट रेट में भी 0.25 की कटौती की है और ये 1.5 फीसदी पर आ गया है। यही नहीं सभी बैंकों के लिए आरआरआर यानी कि रिजर्व रिक्वायरमेंट रेश्यो में भी 0.50 फीसदी की कटौती की गई है।
चीन में 1 साल के अंदर छठे रेट कट ने बाजारों में जोश भर दिया है। शुक्रवार को अमेरिका में 2.25 फीसदी तक का जोरदार उछाल देखले को मिला था। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। अनुमान है कि चीन में पॉलिसी के इस बदलाव के चलते 94-109 अरब डॉलर कैश रिलीज होगा।

For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips,
Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips

No comments:

Post a Comment