अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद घरेलू बाजारों ने रफ्तार पकड़ी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 400 अंकों तक बढ़ा है, तो निफ्टी 8050 के पार निकल गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़त के साथ 13,200 के बेहद करीब पहुंच गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी बढ़कर 11,200 के आसपास नजर आ रहा है।
कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो इंडेक्स में 2.6-1.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 2.3 फीसदी बढ़कर 17,550 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि फार्मा शेयरों में थोड़ी बिकवाली दिख रही है।
For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips, Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips
No comments:
Post a Comment