अगले हफ्ते सोमवार को भारती एयरटेल के नतीजे आएंगे, जिस पर बाजार की नजर टिकी होगी। भारती एयरटेल के मुनाफे में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है, जबकि आय भी मामूली ही बढ़ेगी। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 27.6 फीसदी घटकर 1,125 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 1,554.3 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 1 फीसदी बढ़कर 23,900 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में भारती एयरटेल की आय 23,670 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा 8,246.3 करोड़ रुपये से घटकर 8,144 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा मार्जिन 34.83 फीसदी से घटकर 34.07 फीसदी रहने का अनुमान है।
For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips, Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips
वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 1 फीसदी बढ़कर 23,900 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में भारती एयरटेल की आय 23,670 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा 8,246.3 करोड़ रुपये से घटकर 8,144 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा मार्जिन 34.83 फीसदी से घटकर 34.07 फीसदी रहने का अनुमान है।
For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips, Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips
No comments:
Post a Comment