TODAY INTRADAY MARKET NEWS --- Intraday Trading Tips, Intraday Tips , Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips
एनर्जी शेयरों की पिटाई और दिसंबर में यूस फेड की दरें बढ़ने के आसार से अमेरिकी बाजार गिर गए हैं। डाओ जोंस 0.25 फिसल कर बंद हुआ है। फेड की जैनेट येलेन ने कहा है कि दरों में बढ़ोतरी आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी।
कल अमेरिकी बाजार बेहद सीमित दायरे में कारोबार के बाद गिरावट पर बंद हुए। कच्चे तेल की कीमतों में दबाव के चलते एनर्जी शेयरों ने दबाव बनाया। जैनेट येलेन के बयान के बाद दिसंबर में फेड के दरें बढ़ाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसके अलावा कल आने वाली आक्टूबर महीने की रोजगार रिपोर्ट से पहले बाजार में घबराहट देखने को मिल रही है।
बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 50.57 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 17867.58 पर, एसएंडपी-500 7.48 अंक यानी 0.35 फीसदी घटकर 2102.31 पर और नैस्डेक 2.65 अंक यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 5142.48 पर बंद हुआ।
एनर्जी शेयरों की पिटाई और दिसंबर में यूस फेड की दरें बढ़ने के आसार से अमेरिकी बाजार गिर गए हैं। डाओ जोंस 0.25 फिसल कर बंद हुआ है। फेड की जैनेट येलेन ने कहा है कि दरों में बढ़ोतरी आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी।
कल अमेरिकी बाजार बेहद सीमित दायरे में कारोबार के बाद गिरावट पर बंद हुए। कच्चे तेल की कीमतों में दबाव के चलते एनर्जी शेयरों ने दबाव बनाया। जैनेट येलेन के बयान के बाद दिसंबर में फेड के दरें बढ़ाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसके अलावा कल आने वाली आक्टूबर महीने की रोजगार रिपोर्ट से पहले बाजार में घबराहट देखने को मिल रही है।
बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 50.57 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 17867.58 पर, एसएंडपी-500 7.48 अंक यानी 0.35 फीसदी घटकर 2102.31 पर और नैस्डेक 2.65 अंक यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 5142.48 पर बंद हुआ।
Market trend is very crucial to understand.Keep on sharing more information with us so that we can know the market more closely. Intraday tips
ReplyDelete