TODAY INTRADAY MARKET NEWS --- Intraday Trading Tips, Intraday Tips , Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips
प्राइवेट सेक्टर के दो दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के नतीजे आ चुके हैं। नतीजों के बाद हर पैमाने पर दोनों बैंकों में बेहतर हालत में कौन है,
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक के पास 4.09 लाख रुपये के एडवांस हैं और मार्केट कैप 1.61 लाख करोड़ रुपये का है। आईसीआईसी बैंक का वित्त वर्ष 2017 का पीबी रेश्यो 2 गुना है। जेपी, एस्सार, जीएमआर, जीवीके और लैंको जैसे ग्रुप में एक्सपोजर है और कमजोर कंपनियों में एक्सिस से ज्यादा एक्सपोजर है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.77 फीसदी है और नेट एनपीए 3.52 फीसदी है।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक के एडवांस 2.98 लाख करोड़ रुपये के हैं और इसका मार्केट कैप1.12 लाख करोड़ रुपये का है। एक्सिस बैंक का वित्त वर्ष 2017 का पीबी रेश्यो 1.7 गुना है। एक्सिस बैंक के लिए भी कुछ चिंताएं हैं जैसे जेपी, जीवीके लैंको, अभिजीत ग्रुप में एक्सपोजर होने से इसकी एसेट क्वालिटी पर दबाव बढ़ता जा रहा है। एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.38 फीसदी है और नेट एनपीए 0.48 फीसदी है। हालांकि ये आईसीआईसीआई बैंक से कम हैं।
प्राइवेट सेक्टर के दो दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के नतीजे आ चुके हैं। नतीजों के बाद हर पैमाने पर दोनों बैंकों में बेहतर हालत में कौन है,
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक के पास 4.09 लाख रुपये के एडवांस हैं और मार्केट कैप 1.61 लाख करोड़ रुपये का है। आईसीआईसी बैंक का वित्त वर्ष 2017 का पीबी रेश्यो 2 गुना है। जेपी, एस्सार, जीएमआर, जीवीके और लैंको जैसे ग्रुप में एक्सपोजर है और कमजोर कंपनियों में एक्सिस से ज्यादा एक्सपोजर है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.77 फीसदी है और नेट एनपीए 3.52 फीसदी है।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक के एडवांस 2.98 लाख करोड़ रुपये के हैं और इसका मार्केट कैप1.12 लाख करोड़ रुपये का है। एक्सिस बैंक का वित्त वर्ष 2017 का पीबी रेश्यो 1.7 गुना है। एक्सिस बैंक के लिए भी कुछ चिंताएं हैं जैसे जेपी, जीवीके लैंको, अभिजीत ग्रुप में एक्सपोजर होने से इसकी एसेट क्वालिटी पर दबाव बढ़ता जा रहा है। एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.38 फीसदी है और नेट एनपीए 0.48 फीसदी है। हालांकि ये आईसीआईसीआई बैंक से कम हैं।
No comments:
Post a Comment