Tuesday 20 October 2015

निफ्टी की 2 कंपनियों एसीसी और हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे

हीरो मोटोकॉर्प और एसीसी से क्या उम्मीदें हैं ये जानने के लिए सीएनबीसी आवाज़ का अनुमान देख लेते हैं। कमजोर वॉल्यूम से हीरो मोटोकॉर्प की आय घटने का अनुमान है और एसीसी का मुनाफा 41 फीसदी घटने की आशंका है।
हीरो मोटोकॉर्प नतीजे अनुमान
वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 7.3 फीसदी घटकर 707 करोड़ रुपये हो सकता है। वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 763.4 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प की आय 4 फीसदी घटकर 6657 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प की आय 6915 करोड़ रुपये रही थी।
एसीसी नतीजे अनुमान

साल 2015 की तीसरी तिमाही में एसीसी का मुनाफा 41 फीसदी घटकर 113 करोड़ रुपये हो सकता है। साल 2014 की तीसरी तिमाही में एसीसी का मुनाफा 192 करोड़ रुपये रहा था। साल 2015 की तीसरी तिमाही में एसीसी की बिकी 2.5 फीसदी घटकर 2671 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। साल 2014 की तीसरी तिमाही में एसीसी की बिक्री 2741 करोड़ रुपये रही थी।

For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips,
Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips

No comments:

Post a Comment