Tuesday 20 October 2015

गिरावट के नहीं संकेत, इन शेयरों में करें निवेश

बाजार में तेजी के लिए कोई कारण नहीं दिख रहा है लेकिन गिरावट आने के लिए भी कोई ट्रैंड नहीं बन रहा है। केवल दूसरी तिमाही नतीजों के आधार पर बाजार में उतार चढ़ाव आ सकता है। आगे चलकर दिसंबर में फेड के द्वारा दरें बढ़ाई जाती हैं तो बाजार इस पर प्रतिक्रिया जरूर दे सकता है।
इस समय ऑटो शेयरों में 2 व्हीलर शेयरों पर न्यूट्रल नजरिया है लेकिन अगर इस सेगमेंट में कोई स्टॉक लेना है तो बजाज ऑटो पसंद है। वहीं 2 व्हीलर के मुकाबले 4 व्हीलर शेयरों में ज्यादा वैल्यू दिख रही है और 4 व्हीलर शेयरों में मारुति सुजुकी मध्यम अवधि के लिए ज्यादा पसंद हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स का शेयर भी ले सकते हैं। कंज्यूमर सेक्टर और फार्मा सेक्टर के वैल्यूएशन काफी ऊंचे स्तर पर हैं। कंपनियां महंगी लग रही हैं और अभी इनमें निवेश करने के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए।
 भारत सरकार का बिजली सेक्टर पर फोकस बढ़ा है और इससे इस सेक्टर के हालात सुधरने की उम्मीद बन रही है। घरेलू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां भी अच्छी लग रही हैं। पावर शेयरों में एनटीपीसी,पावर ग्रिड के वैल्यूएशन काफी आकर्षक हैं और इनमें मौजूदा स्तर पर निवेश किया जा सकता है। एनर्जी शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज भी अच्छे स्तरों पर मिल रहा है तो इसमें पैसा लगाया जा सकता है।
इस समय बैंक शेयरों में भी तेजी देखने को मिल सकती है। निजी बैंकों में निवेश किया जा सकता है औरआईसीआईसीआई बैंक का शेयर अच्छा लग रहा है तो खरीदा जा सकता है। मध्यम से लंबी अवधि में इस बैंक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहने वाला है।

For More Information :Intraday Trading Tips, Intraday Stock Tips,F&O tips,Stock Future Tips,
Intraday Tips ,Option Trading Tips,Stock Option Tips,Future & Option Tips,option tips

No comments:

Post a Comment